Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला; 22 जनवरी को बारिश-आंधी का अलर्ट

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और सुबह-शाम की सर्दी से कुछ राहत मिली। रविवार को 10 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई। मौसम विभाग ने इस सप्ताह मावठ की संभावना जताई है और 22 जनवरी को 6 जिलों में आंधी व बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan Imd Alert:राजस्थान में बदला मौसम, 22 जनवरी से मावठ की संभावना -  Imd Alert: Rajasthan To Witness Rain From Jan 22 As New Weather System  Activates - Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान में मौसम में बदलाव के चलते कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहे, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बादलों के असर से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और सुबह-शाम की तेज सर्दी से लोगों को कुछ राहत मिली। रविवार को प्रदेश के 10 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

वहीं, अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने इस सप्ताह प्रदेश में मावठ की शुरुआत की संभावना जताई है और 22 जनवरी को 6 जिलों में आंधी व बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में मौसम साफ रहा, जबकि जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहे। बादलों की वजह से इन संभागों के अधिकांश जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

रविवार को जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और झुंझुनूं में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस करौली में दर्ज किया गया। वहीं, सुबह के समय अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में कोहरा भी देखने को मिला।

दिन के तापमान में आई गिरावट
राज्य में दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई। बाड़मेर में 28, जैसलमेर में 24.3, जोधपुर में 27.2, उदयपुर में 25.2, कोटा में 25.5, जयपुर में 26, अजमेर में 25.7, अलवर में 21.6, बारां में 25.4, डूंगरपुर में 25.5, पाली में 25.4, झुंझुनूं में 26.4, फतेहपुर में 26.8, बीकानेर में 24, चूरू में 25.4 और श्रीगंगानगर में 22.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जवाई (पाली) में 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

सबसे ज्यादा पड़ गई