पति नहीं दिव्या को चाहिए था पिंटू का प्यार: प्रेमी संग मिलकर मिटा दिया ‘सुहाग’, ईंट से कूच दिया नीरज का सिर

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

एक सनसनीखेज वारदात में पत्नी ने ही अपने सुहाग को मिटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। मामला तब सामने आया जब नीरज नाम के युवक की लाश संदिग्ध हालात में मिली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के पीछे उसकी पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी पिंटू का हाथ है। अवैध रिश्ते में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर नीरज का सिर ईंट से कूच दिया।

पति का पत्नी को अपनी संपत्ति देना...', संजय कपूर की प्रॉपर्टी पर नहीं थम  रहा विवाद, प्रिया ने ठोका दावा - News18 हिंदी

पुलिस के मुताबिक दिव्या और पिंटू के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। शादीशुदा होने के बावजूद दिव्या प्रेमी से दूरी नहीं बना पा रही थी। नीरज को जब इस रिश्ते की भनक लगी तो घर में आए दिन झगड़े होने लगे। इसी तनाव के बीच दोनों ने नीरज को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रच ली।

घटना वाले दिन दिव्या ने ही पति को बहाने से सुनसान जगह पर बुलाया। वहां पहले से मौजूद पिंटू ने नीरज पर हमला कर दिया। दोनों ने मिलकर ईंट से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद इसे हादसा दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में पूरा सच सामने आ गया।

पुलिस ने दिव्या और पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन और स्थानीय गवाहों की मदद से केस की कड़ियां जोड़ी गईं।

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग यह सोचकर हैरान हैं कि जिस पत्नी पर नीरज भरोसा करता था, वही उसकी मौत की वजह बन गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई