BJD नेता के घर ED का छापा, नोटों से ऊपर तक भरी मिली अलमारी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

ओडिशा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने BJD के एक बड़े नेता के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। जांच एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक घर की अलमारी नोटों से ऊपर तक भरी हुई मिली, जिसे गिनने में कई घंटे लग गए। इस कार्रवाई के बाद राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया है।

BJD नेता के घर ED का छापा, नोटों से ऊपर तक भरी मिली अलमारी - ED raid BJD  leader home Hrushikesh Padhi Almirah NTC vhrw - AajTak

ED की टीम ने सुबह-सुबह नेता के कई ठिकानों पर एक साथ रेड डाली। सूत्रों के अनुसार यह छापा मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध लेन–देन से जुड़े मामले में मारा गया। तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज, संपत्ति के कागजात और डिजिटल सबूत भी जब्त किए गए हैं।

जांच एजेंसी का कहना है कि बरामद रकम के स्रोत के बारे में सही जानकारी नहीं दी जा सकी है। नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ीं। अधिकारियों को शक है कि यह पैसा कमीशनखोरी और सरकारी ठेकों से जुड़ा हो सकता है।

इस कार्रवाई के बाद विपक्ष ने BJD सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं पार्टी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ED अब बैंक खातों और करीबी लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई