ओडिशा: हाथी ने चबा लिया देसी बम, अस्पताल ले जाते हुए दर्दनाक मौत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

ओडिशा से इंसानियत को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक जंगली हाथी की देसी बम चबाने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने शिकार के लिए जंगल में बम रखा था, जिसे हाथी ने खाने की चीज समझकर मुंह में ले लिया। बम फटते ही हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया और तड़पने लगा।

ये किसकी लापरवाही? ओडिशा में हाथी ने खा लिया जिंदा देसी बम, हालात बिगड़ी तो  जागा प्रशासन | Elephant ate live country made bomb in Odisha,  administration woke up when situation worsened

स्थानीय लोगों ने जब हाथी को घायल अवस्था में देखा तो वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने हाथी को बचाने की कोशिश की और उसे इलाज के लिए नज़दीकी पशु अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अत्यधिक खून बहने और अंदरूनी चोटों की वजह से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के देसी बम अक्सर जंगली सूअर या दूसरे जानवरों के शिकार के लिए लगाए जाते हैं, लेकिन निर्दोष वन्य जीव इसका शिकार बन जाते हैं। घटना के बाद इलाके में लोगों में भारी गुस्सा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

पुलिस और वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के गांवों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि बम लगाने वालों की पहचान की जा सके। इस घटना ने एक बार फिर वन्य जीवों की सुरक्षा और इंसानी क्रूरता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई