Punjab: महिला ने भाखड़ा नहर में लगाई छलांग… हरियाणा में मिला शव, दो बच्चों की मां थी अमन कौर

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाब के राजपुरा की महिला ने भाखड़ा नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। महिला दो बच्चों की मां थी। वह 13 जनवरी से घर से लापता थी। महिला का शव हरियाणा में भाखड़ा नहर में मिला है।

Woman from Rajpura kill herself by jumping into Bhakra Canal

पटियाला के राजपुरा की महिला ने भाखड़ा नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर महिला 13 जनवरी से लापता चल रही थी। अब महिला का शव शव हरियाणा के अधिकार क्षेत्र में आने वाली भाखड़ा नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजपुरा के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।

14 साल पहले हुई थी शादी, अक्सर होता था विवाद
सिविल अस्पताल में विलाप कर रही मृतक अमन कौर की मां मनजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह करीब 14 वर्ष पहले गांव साहल निवासी बलकार सिंह के साथ हुआ था। उनके दो बच्चे (13 और 9 वर्ष) हैं। मनजीत कौर का आरोप है कि शादी के बाद से ही अमन कौर और उसके पति के बीच अक्सर विवाद रहता था। कई बार पारिवारिक और पंचायत स्तर पर समझौते भी कराए गए, लेकिन ससुराल पक्ष के व्यवहार में सुधार नहीं आया।

परिजनों के अनुसार, प्रताड़ना से तंग आकर अमन कौर ने 13 जनवरी को घर छोड़ दिया था और नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने अब पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुलिस और डीएसपी ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी घनौर हरमनप्रीत चीमा सिविल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से करीब आधा घंटा बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ मौजूद थाना खेड़ी गंडिया के प्रभारी जयदीप शर्मा ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाएगी। परिवार जो भी बयान दर्ज करवाएगा, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और परिजनों के औपचारिक बयानों का इंतजार कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई