घने कोहरे ने शनिवार तड़के अमरोहा के नेशनल हाईवे पर भारी तबाही मचा दी। डिडौली गांव के सामने लगभग एक घंटे के अंतराल पर हुए दो अलग-अलग हादसों में सात से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। दृश्यता लगभग शून्य होने के कारण वाहन चालकों को आगे का कुछ भी दिखाई नहीं दिया और एक के बाद एक गाड़ियां टकराती चली गईं। इन हादसों में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पहला हादसा सुबह करीब 4:30 बजे मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर हुआ। बताया गया कि एक ट्रक के पीछे चल रही डीसीएम अचानक भिड़ गई, जिसके बाद पीछे आ रहे कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इस टक्कर में चार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बरेली निवासी डीसीएम चालक वाहिद अली और पाकबड़ा के कार सवार हमजा गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ वाहन मामूली टकराव के बाद मौके से निकल गए।
दूसरा हादसा करीब 5:30 बजे दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाली लेन पर हुआ, जहां पिकअप, कार और एक निजी बस आपस में टकरा गईं। पिकअप में सवार पानीपत के श्रद्धालु मनोना धाम जा रहे थे। इस दुर्घटना में श्रीदेवी, सोनू, उदयवीर और हरीश घायल हो गए। टक्कर के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलते ही डिडौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया, तब जाकर लगभग दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका। सीओ सिटी अभिषेक यादव के अनुसार किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और अब तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर भी नहीं मिली है। प्रशासन ने वाहन चालकों से कोहरे के मौसम में बेहद सावधानी बरतने और धीमी गति से चलने की अपील की है।