मुरादाबाद: ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई अंगीठी, दम घुटने से बेटा-बेटी की माैत, मां-बाप अस्पताल में भर्ती

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

जिले के छजलैट गांव में दम घुटने से भाई-बहन की माैत हो गई। गंभीर हालत में मां-पिता और तीसरे बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Moradabad: charcoal brazier was lit room, leading to death brother and sister due to suffocation

मुरादाबाद जिले के छजलैट गांव में सर्दी से बचाव के लिए जलाई गई अंगीठी दो मासूमों के लिए काल बन गई। बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे परिवार के दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि तीसरे बच्चे समेत माता-पिता की हालत बिगड़ गई। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया

रमपुरा गांव निवासी जावेद उर्फ पप्पू (35) की मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर छजलैट के पास पेट्रोल पंप के समीप चाय की कैंटीन है। घर कैंटीन से कुछ दूरी पर ही है। बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे जावेद पत्नी शाहिस्ता (32) और तीन बच्चों शिफान (6), आहिल (4) और आयरा (3) के साथ कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया।रात में अंगीठी से निकली जहरीली गैस के कारण कमरे में घुटन बढ़ती चली गई। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे तक जब परिवार के लोग नहीं जागे तो बराबर के कमरे में सो रहे भतीजे आमिर खान और साले सलाउद्दीन ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर बाद जावेद ने किसी तरह दरवाजा खोला, वह भी बेहोशी की हालत में था।

अंदर पत्नी और तीनों बच्चे अचेत पड़े थे। शोर मचने पर आसपास के लोग पहुंचे और सभी को तुरंत छजलैट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने आहिल और आयरा को मृत घोषित कर दिया। बड़े बेटे शिफान, जावेद और शाहिस्ता को उपचार के बाद होश आया।

उनकी हालत में सुधार है। सूचना पर एएसपी अभिनव द्विवेदी और छजलैट पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा और गांव में लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने लिखित में देकर दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद शव उन्हें साैंप दिए गए।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई