इससे पहले अमृतसर, जालंधर और पटियाला के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसके बाद लुधियाना समेत कई जगहों पर कोर्ट काम्प्लेक्स उड़ाने की भी धमकी मिली थी। हालांकि सर्च के दौरान कोई बम नहीं मिला था।

मुक्तसर डीसी दफ्तर को शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत सारे स्टाफ को बाहर कर जगह दफ्तर खाली करवा लिया गया। डीसी दफ्तर के मुख्य गेट को बंद कर दफ्तर को पूरी तरह सील कर दिया गया है और भारी पुलिस प्रशासन तैनात कर दिया गया है।
पुलिस टीमें डाग स्कवायड टीमों की मदद से संभावित बम की तलाश कर रही है। अभी तक की जांच में पता चला कि पाकिस्तानी संगठन आईएसकेपी के नाम से एक ईमेल भेजी गई है जिसमें डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है जिसके स्क्रीनशाॅट भी वायरल हो रहे हैं। फिलहाल अधिकारियों द्वारा इस मामले में कुछ नहीं कहा जा रहा। पुलिस जांच के बाद इस बारे में औपचारिक तौर पर कुछ कहेगी। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे इस मेल का पता चला।