सवाई माधोपुर सड़क हादसा: मेगा स्टेट हाईवे पर दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत;एक गंभीर घायल

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

सवाई माधोपुर में कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर भीषण ट्रक हादसा: दो ट्रकों की  आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक गंभीर घायल - The Khatak

सवाई माधोपुर के कोटा-लालसोट मेगा स्टेट हाईवे पर कुस्तला तिराहे के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जयपुर रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ट्रक सवाई माधोपुर की ओर से आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक एक्सप्रेस हाईवे की दिशा से आ रहा था। एक ट्रक में सब्जियां भरी हुई थीं, जबकि दूसरे ट्रक में प्लाई बोर्ड लदे हुए थे। कुस्तला सर्किल के पास दोनों ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रवाजंना डूंगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रकों में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल को बेहतर उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया।

मौके से मिले दो आधार कार्ड के आधार पर मृतकों की पहचान सुनील कुमार पांडेय और भवानी के रूप में हुई है। दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। तीसरे मृतक और गंभीर घायल की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद एक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई