इंदौर-दिल्ली सुपरफास्ट का रूट बदला: अब हिसार तक जाएगी, नई दिल्ली की जगह सफदरजंग स्टेशन पहुंचेगी; टाइम भी बदला

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

रेलवे ने पुराने रूट पर इस ट्रेन की टिकट बुकिंग फिलहाल रोक दी है। यात्रियों को अभी केवल 5 मार्च तक की आने जाने की टिकटें ही बुक करने की सुविधा मिल रही है। रेलवे की ओर से नया रूट और संशोधित समय सारिणी जारी होने के बाद टिकट बुकिंग दोबारा शुरू की जाएगी।

इंदौर से राजधानी दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्री ध्यान दे…रेल मंत्रालय ने दोनों शहरों के बीच चलने वाली इंदौर-दिल्ली (त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 20957/58) के रूट विस्तार को मंजूरी दे दी है। अब यह ट्रेन इंदौर से रोहतक-महम के रास्ते हिसार तक चलाई जाएगी। इस विस्तार से न केवल हिसार बल्कि रोहतक और महम के आसपास के लोगों के लिए भी इंदौर आना-जाना आसान होगा। क्योंकि इन शहरों से इंदौर के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है। इस बदलाव के चलते इंदौर से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योकि अब ये ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन की बजाए दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से संचालित होगी।

क्या होगा नया समय?

इंदौर से हिसार के बीच चलने वाली गाड़ी (20957) प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार शाम को इंदौर से 4.45 बजे रवाना होगी। ट्रेन सुबह 4.52 बजे दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दिल्ली के शकूरबस्ती स्टेशन और रोहतक होते हुए सुबह 9.20 बजे हिसार पहुंचेगी।

जबक वापसी में ट्रेन (20958) हिसार से इंदौर के लिए प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलाई जाएगी। ट्रेन हिसार से दोपहर 1.20 बजे शुरू होगी। शाम को 6.15 बजे दिल्ली सफदरजंग स्टेशन आएंगी। अगले दिन सुबह 6.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन के रूट में बदलाव को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, ट्रेन के संचालन के दिन पहले जैसे ही रहेंगे। वही, समय-सारिणी में मामूली बदलाव किया गया है। रेलवे ने पुराने रूट पर इस ट्रेन की टिकट बुकिंग को फिलहाल रोक दिया है। यात्रियों को अभी केवल 5 मार्च तक की आने जाने की टिकटें ही बुक करने की सुविधा मिल रही है। रेलवे की ओर से नया रूट और संशोधित समय सारिणी जारी होने के बाद टिकट बुकिंग दोबारा शुरू की जाएगी। 15 मार्च के बाद ट्रेन के नए रूट से संचालन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

अभी नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (20957)  इंदौर से शाम 4.45 बजे सप्ताह में तीन दिन रविवार, बुधवार और शुक्रवार चलती है। जो अगले दिन सुबह 4.30 बजे राजधानी दिल्ली पहुंचती है, जबकि इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (20958) नई दिल्ली स्टेशन से शाम 7.15 बजे सप्ताह में दिन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार चलती है। जो अगले दिन सुबह 6.45 बजे इंदौर पहुंचती है।  ये ट्रेनें सप्ताह में तीन दिन वाया रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर और मथुरा होते हुए चलाई जाती है। ट्रेन11 घंटे 50 मिनट में 850 किमी की दूरी तय करती है।वर्तमान में नई दिल्ली इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में इंदौर से दिल्ली का स्लीपर श्रेणी का किराया 490 रुपए, थर्ड एसी इकॉनोमी क्लास का किराया 1165 रुपए,थर्ड एसी का किराया 1250  रुपए, सेकंड एसी का किराया 1755 रुपए और फर्स्ट एसी का किराया 2930 रुपए है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई