चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: मवेशी को बचाने के प्रयास में पति-पत्नी समेत चार की मौत, मासूम घायल

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

चित्तौड़गढ़ जिले में उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर नरधारी के पास देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Another Accident Near Nardhari On The Chittorgarh Udaipur Six Lane A Car  Trying To Save Cattle - Chittorgarh News - चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर  दर्दनाक हादसा:मवेशी को बचाने के प्रयास में पति-पत्नी समेत चार की मौत, मासूम  घायल

चित्तौड़गढ़ जिले में उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर भादसोड़ा थाना क्षेत्र के नरधारी गांव के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में पति-पत्नी सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर आ रही एक कार नरधारी गांव के पास अचानक सड़क पर आए मवेशी को बचाने के प्रयास में असंतुलित हो गई। कार डिवाइडर कूदते हुए दूसरी लेन में चली गई, जहां सामने से आ रहे एक ट्रेलर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
भदेसर पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रात करीब दो बजे हादसे की सूचना भादसोड़ा थाने पर मिली। सूचना पर थानाधिकारी महेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। कार में चार से पांच लोग सवार थे, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ भिजवाया गया। इनमें से कुछ की मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये हैं मृतकों के नाम
हादसे में चित्तौड़गढ़ के प्रतापनगर स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी रिंकेश नानवानी (46) पुत्र राजकुमार नानवानी, उनकी पत्नी सुहानी नानवानी (44), रजनी नानवानी (60) पत्नी मनोज नानवानी तथा इंदौर निवासी रिश्तेदार हीरानंद (74) की मौत हो गई। सभी शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

कार में सवार रिंकेश का आठ वर्षीय पुत्र वैभव हादसे में घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रेलर को जब्त कर लिया है तथा परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों की रिपोर्ट पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर जांच की जाएगी। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक परिवार उदयपुर एक विवाह समारोह में शामिल होकर चित्तौड़गढ़ लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

समाज में शोक की लहर
हादसे की सूचना शुक्रवार सुबह प्रतापनगर स्थित सिंधी कॉलोनी में पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में समाजजन और रिश्तेदार मृतकों के घर पहुंचने लगे। बताया गया है कि मृतक रिंकेश नानवानी की रेलवे स्टेशन के पास किराने की दुकान थी।

पहले भी हो चुके हैं हादसे
स्थानीय लोगों के अनुसार नरधारी क्षेत्र में पूर्व में भी कई गंभीर सड़क हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले भी यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें तीन-चार लोगों की मौत हुई थी। उस हादसे में कार का इंजन तक उछलकर सर्विस लेन में जा गिरा था।

सबसे ज्यादा पड़ गई