अमृतसर पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की 50वीं गोल्डन जुबली कन्वोकेशन में ले रहीं हिस्सा

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में 50वीं गोल्डन जुबली कान्वोकेशन में हिस्सा लेने आई हैं।

President Droupadi Murmu visit to Punjab Amritsar GNDU Jalandhar

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पंजाब दाैरे पर हैं। वे अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) की 50वीं गोल्डन जुबली कान्वोकेशन में हिस्सा लेने पहुंचीं हैं।

सभी विद्यार्थियों को पहचान दस्तावेज और पास जारी किए गए। मेडल और डिग्री पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एडमिशन डाॅक्यूमेंट और टैग नंबर भी तय किए गए। परिसर और आसपास के इलाके को बैरिकेडिंग के साथ सील किया गया और तलाशी के बाद ही लोगों को एरिया में प्रवेश दिया जा रहा है। इस कान्वोकेशन में कुल 463 विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल दिए जाएंगे, जिनमें 74 अंडरग्रेजुएट, 102 पोस्टग्रेजुएट, 270 पीएचडी डिग्री और 7 मेमोरियल मेडल शामिल हैं। इसके अलावा, यूनिवर्सिटी दो मशहूर हस्तियों को ऑनरेरी डॉक्टरेट प्रदान करेगी।

गवर्नर गुलाबचंद कटारिया भी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई