Maharashtra: जमीन जायदाद के लिए ससुर को उतारा मौत के घाट, इंटर-कास्ट शादी बनी कारण, जानें मामला

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र के एक जिले से रिश्तों को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक दामाद ने जमीन–जायदाद के लालच में अपने ही ससुर की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड के पीछे इंटर-कास्ट शादी से पैदा हुआ पारिवारिक तनाव और संपत्ति विवाद मुख्य कारण बने। आरोपी युवक काफी समय से ससुराल पक्ष पर जमीन अपने नाम करने का दबाव बना रहा था, लेकिन बात न बनने पर उसने खौफनाक कदम उठा लिया।

Maharashtra: जमीन जायदाद के लिए ससुर को उतारा मौत के घाट, इंटर-कास्ट शादी  बनी कारण, जानें मामला | Maharashtra hindi news 60 year old Kishore Kangale  murdered in Kokanagad Bhandara son in

जानकारी के अनुसार पीड़ित बुजुर्ग ने कुछ साल पहले अपनी बेटी की शादी दूसरी जाति के युवक से की थी। शादी के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच अनबन चल रही थी। दामाद लगातार ससुर की जमीन और मकान में हिस्सा मांग रहा था, जिसे बुजुर्ग ने देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में ससुर पर हमला कर दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई थी। पहले कहा गया कि बुजुर्ग की मौत गिरने से हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी। शरीर पर मिले चोट के निशान और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने दामाद को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार में लंबे समय से तनाव चल रहा था, लेकिन कोई नहीं सोच सकता था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस साजिश में और कोई शामिल तो नहीं था।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई