चुनावी माहौल के बीच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शहर में चल रही सघन वाहन जांच के दौरान मोपेड से जा रहे एक युवक के झोले से 50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इतनी बड़ी रकम देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। प्रारंभिक पूछताछ में युवक इस पैसे के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका, जिसके बाद पूरी रकम जब्त कर ली गई और संबंधित एजेंसियों को सूचना दे दी गई।

पुलिस के अनुसार चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जगह–जगह नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में मोपेड पर जाता दिखा। जब उसे रोककर बैग की जांच की गई तो उसमें नोटों की गड्डियां भरी हुई मिलीं। युवक से पैसों के स्रोत और उन्हें ले जाने के मकसद के बारे में सवाल किया गया, लेकिन वह सही जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग और चुनाव आयोग की टीम को मौके पर बुलाया।
अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी रकम बिना किसी वैध दस्तावेज के ले जाना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। आशंका जताई जा रही है कि यह पैसा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने या किसी अवैध लेन–देन के लिए इस्तेमाल होना था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और युवक के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि उसके पीछे कौन लोग जुड़े हैं।
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। राजनीतिक दल एक–दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट तलब की है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह रकम किसकी थी और इसका असली मकसद क्या था।