कहीं म‍िला कैश से भरा बैग, कहीं र‍िश्वत के शक में ह‍िंसा, BMC चुनाव में बवाल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले सियासी माहौल पूरी तरह गरमा गया है। अलग–अलग इलाकों से पैसे बांटने और मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों के आरोप सामने आ रहे हैं। कहीं सड़क किनारे कैश से भरा बैग मिलने की खबर है तो कहीं रिश्वत के शक में समर्थकों के बीच हाथापाई तक हो गई। पुलिस और चुनाव आयोग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं, लेकिन हर दिन कोई न कोई नया विवाद खड़ा हो रहा है।

BMC officer sentenced to three years for ₹4L bribe in hoarding case |  Mumbai news

बुधवार को उपनगर के एक इलाके में स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को बड़ी रकम के साथ पकड़ लिया। लोगों का आरोप था कि यह पैसा वोटरों में बांटने के लिए लाया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नकदी को जब्त कर जांच शुरू कर दी। इसी तरह दूसरे क्षेत्र में एक पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने के आरोप को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को काबू में किया।

राजनीतिक दल एक–दूसरे पर आरोप–प्रत्यारोप लगा रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि सत्ता पक्ष धनबल के सहारे चुनाव प्रभावित करना चाहता है, जबकि सत्ताधारी दल ने इन आरोपों को साजिश बताया है। चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बढ़ते हंगामे के बीच मुंबई का चुनावी रण दिन–ब–दिन और दिलचस्प व तनावपूर्ण होता जा रहा है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई