328 गायब स्वरूपों का मामला: बठिंडा में श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार हरप्रीत सिंह के घर पहुंची एसआईटी टीम

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

एसपी जगतप्रीत सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में जांच के दौरान और गिरफ्तारियां भी संभव हैं।

328 missing copies of Guru Granth Sahib SIT team former Jathedar of Sri Akal Takht Harpreet Singh Bathinda

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 गुम हुए स्वरूप मामले में चल रही जांच के तहत बुधवार को विशेष जांच टीम श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के घर पहुंची। टीम ने काफी समय तक पूर्व जत्थेदार से बातचीत की।

एसआईटी की टीम एसपी जगतप्रीत सिंह की अगुवाई में जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है और इसमें शामिल सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। जांच के तहत ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके और मामले से जुड़े सभी तथ्य स्पष्ट हो सकें।

एसपी जगतप्रीत सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में जांच के दौरान और गिरफ्तारियां भी संभव हैं। पुलिस की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की गई है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई