Maharashtra: ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, ग्रमीणों ने किया प्रदर्शन

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया, जबकि गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।

Tanker hit bike, 2 died | टैंकर ने बाइक में मारी ठोकर, 2 की मौत: मोतिहारी  में बेटा-बहू और पोती के साथ जा रहे थे ससुर, महिला और बच्ची की गई जान -

जानकारी के मुताबिक, हादसा एक ग्रामीण इलाके की मुख्य सड़क पर हुआ, जहां ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। आश्वासन के बाद कुछ समय में जाम हटाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, ऐसे हादसे होते रहेंगे।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई