महाराष्ट्र से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जहां शातिर ठगों ने एक बिजनेसमैन को निवेश और भारी मुनाफे का झांसा देकर करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पूरी प्लानिंग के साथ पहले विश्वास जीता और फिर रकम हड़प कर फरार हो गए।

पीड़ित बिजनेसमैन के अनुसार, आरोपियों ने खुद को प्रतिष्ठित कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए बिजनेस डील और हाई-रिटर्न इन्वेस्टमेंट का ऑफर दिया। शुरुआत में छोटी रकम पर रिटर्न दिखाकर भरोसा बनाया गया, जिसके बाद बड़ी रकम निवेश करने के लिए दबाव डाला गया।
जैसे ही बिजनेसमैन ने करीब 1 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, आरोपियों ने संपर्क तोड़ दिया। फोन बंद आने लगे और ऑफिस का पता भी फर्जी निकला। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। बैंक ट्रांजैक्शन, कॉल डिटेल और डिजिटल सबूतों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ठगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना के बाद व्यापारियों और निवेशकों को अनजान कॉल, फर्जी कंपनियों और हाई-रिटर्न स्कीम से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।