महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन बेटियों को जन्म देने के बाद एक महिला को कथित तौर पर बेटे की चाहत में ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मानसिक और सामाजिक दबाव से टूट चुकी महिला ने आखिरकार आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, विवाह के बाद महिला ने एक के बाद एक तीन बच्चियों को जन्म दिया, जिसके बाद ससुराल पक्ष का व्यवहार लगातार बदलता चला गया। महिला पर बेटे को जन्म देने का दबाव बनाया जाता था और आए दिन उसे ताने, अपमान और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था।
परिजनों का आरोप है कि महिला की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही थी, लेकिन ससुराल वालों ने उसकी पीड़ा को गंभीरता से नहीं लिया। घटना वाले दिन महिला ने अपने घर में ही फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना समाज में आज भी मौजूद लिंग भेदभाव और बेटे की चाहत जैसी कुरीतियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।