Punjab: लोहड़ी के दिन पंजाबी गायक को सदमा… सिंगर अर्जन ढिल्लों के पिता का निधन, चंडीगढ़ में ली आखिरी सांस

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

लोहड़ी के दिन पंजाबी गायक सिंगर अर्जन ढिल्लों के पिता का निधन हो गया। गायक के पिता ने चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

Punjabi singer Arjan Dhillon father passed away on the day of Lohri

पंजाब के बरनाला में लोहड़ी के दिन पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों को गहरा सदमा लगा है। गायक अर्जन ढिल्लों के पिता बूटा ढिल्लों का मंगलवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और करीब 70 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। सूत्रों के अनुसार, बीमारी के चलते उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया।

अर्जन ढिल्लों मूल रूप से बरनाला जिले के भदौड़ कस्बे के रहने वाले हैं। पिता के निधन की खबर मिलते ही पूरे कस्बे में शोक का माहौल है। परिवार की ओर से अंतिम संस्कार धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया गया।

बताया जा रहा है कि इस दुखद मौके पर परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और सभी धार्मिक रस्में निजी तौर पर निभाई गईं। पंजाबी संगीत जगत से जुड़े कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया है। 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई