कटी पतंग पकड़ने की मासूम जिद एक बच्चे के लिए दर्दनाक हादसे में बदल गई। यह घटना उस समय हुई जब पतंग के पीछे भागता मासूम रेलवे ट्रैक के पास खड़ी एक ट्रेन की छत पर चढ़ गया। खेल-खेल में बच्चे को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ट्रेन की छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन उसकी जान के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। जैसे ही वह ऊपर पहुंचा, वह 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया। तेज करंट लगते ही बच्चा बुरी तरह झुलस गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बच्चा कटी पतंग को पकड़ने के लिए रेलवे परिसर की ओर दौड़ा और देखते ही देखते ट्रेन की छत पर चढ़ गया। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते और उसे रोकते, उससे पहले ही हादसा हो गया। करंट लगने की आवाज सुनते ही लोग सहम गए और तुरंत रेलवे प्रशासन व स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों की मदद से बच्चे को ट्रेन की छत से नीचे उतारा गया और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे के शरीर पर गंभीर जलने के निशान हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में गहरा आक्रोश भी देखने को मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक और खड़ी ट्रेनों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और जागरूकता की कमी के चलते इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आती हैं।
रेलवे प्रशासन ने घटना पर दुख जताते हुए लोगों से अपील की है कि बच्चों को रेलवे ट्रैक, ट्रेनों और बिजली लाइनों से दूर रखें। अधिकारियों ने कहा कि हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से जान का खतरा होता है और थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ा हादसा बन सकती है। प्रशासन ने अभिभावकों से विशेष सतर्कता बरतने और बच्चों को पतंग उड़ाने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ही खेलने की सलाह दी है।