Amritsar: जेल ले जाए जा रहे तीन कैदी पुलिस गाड़ी लेकर भागे, संतुलन बिगड़ने से इनोवा से टकराए; दोबारा काबू

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पुलिस वाहन का चालक रास्ते में बाथरूम करने के लिए नीचे उतरा और गाड़ी की चाबी वाहन के अंदर ही छोड़ गया। इसी दौरान हथकड़ियों और जंजीरों में जकड़े तीनों आरोपियों ने मौके का फायदा उठाया।

Three prisoners taken to jail escaped in police vehicle collided with Innova Amritsar

अदालत में पेशी के बाद जेल ले जाते समय तीन कैदियों ने पुलिस वाहन लेकर फरार होने की कोशिश की। अमृतसर के रानी का बाग इलाके में थाना झंडेर देहात की पुलिस टीम के साथ यह वारदात हुई।

जानकारी के अनुसार पुलिस वाहन का चालक रास्ते में बाथरूम करने के लिए नीचे उतरा और गाड़ी की चाबी वाहन के अंदर ही छोड़ गया। इसी दौरान हथकड़ियों और जंजीरों में जकड़े तीनों आरोपियों ने मौके का फायदा उठाया। आरोप है कि उन्होंने वाहन में मौजूद पुलिस कर्मियों को जंजीरों से बांध दिया और पुलिस गाड़ी लेकर फरार हो गए।

हालांकि आरोपी ज्यादा दूर नहीं जा सके। कुछ ही दूरी पर पुलिस कर्मियों और आरोपियों के बीच हाथापाई हो गई, जिससे वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद पुलिस गाड़ी सामने से आ रही एक इनोवा कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस वाहन के एयरबैग खुल गए और गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा।

हादसे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को दोबारा काबू कर लिया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ फरारी और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत नया केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और चालक की लापरवाही सहित आंतरिक स्तर पर भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई