Phagwara: स्वीट हाउस पर फायरिंग, सुबह एक्टिवा पर आए बदमाशों ने बरसाई गोलियां; जांच शुरू

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

दुकान के मालिक राजिंदर सुधीर ने बताया कि उन्होंने रोजाना की तरह सुबह साढ़े छह बजे दुकान खोली थी और लगभग 15 मिनट बाद ही हमलावरों ने दुकान के शीशे वाले फ्रंट गेट पर गोलियां चलाई। जानकारी मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की।

Firing at Phagwara sweet shop

फगवाड़ा में सुबह करीब 6.45 बजे स्थानीय होशियारपुर रोड पर स्थित एस सुधीर स्वीटस पर एक्टिवा सवार कुछ व्यक्तियों ने करीब सात राउंड फायर किए। गोलियां चलाने का कारण अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है। फिलहाल किसी तरह की रंगदारी की भी मांग नहीं की गई है।

फगवाड़ा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच चल रही है। इलाके के तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार यह घटना तीन व्यक्तियों द्वारा अंजाम दी गई है। दुकान के मालिक राजिंदर सुधीर ने बताया कि उन्होंने रोजाना की तरह सुबह साढ़े छह बजे दुकान खोली थी और लगभग 15 मिनट बाद ही हमलावरों ने दुकान के शीशे वाले फ्रंट गेट पर गोलियां चलाई। जानकारी मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। मौके पर पहुंची थाना सिटी प्रभारी ऊषा रानी ने बताया कि उन्हें पौने सात बजे घटना की सूचना मिली थी और वे तुरन्त यहां पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही गोलीबारी के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई