महाराष्ट्र/शहर: साइबर ठगों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामले में एक नामी कंपनी के HR मैनेजर से निवेश के नाम पर करीब 36 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद साइबर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित HR मैनेजर को सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप के जरिए निवेश से जुड़े आकर्षक ऑफर भेजे गए थे। ठगों ने खुद को एक प्रतिष्ठित निवेश कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कम समय में ज्यादा मुनाफे का लालच दिया।
शुरुआत में पीड़ित से छोटी रकम निवेश करवाई गई और कुछ फर्जी रिटर्न दिखाकर भरोसा जीत लिया गया। इसके बाद ठगों ने अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवानी शुरू कर दी। जब कुल राशि करीब 36 लाख रुपये तक पहुंच गई और रिटर्न मिलना बंद हो गया, तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर क्राइम टीम को जांच सौंपी है। पुलिस अब बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाइल नंबर, आईपी एड्रेस और डिजिटल सबूतों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, लिंक या निवेश ऑफर पर भरोसा न करें। बिना जांच-पड़ताल के पैसे ट्रांसफर करना भारी नुकसान का कारण बन सकता है।
👉 साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे मामलों में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।