थाने को दहलाने का प्रयास: तीन गैस सिलिंडर से भरी कार में आग लगाकर भागा आरोपी, पुलिस कर रही तलाश

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

बलदेव नगर थाने में एक युवक द्वारा को कार खड़ी करने के बाद आग लगाकर धमाका करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Attempt to storm police station in Ambala
अंबाला सिटी के बलदेव नगर थाने में एक युवक द्वारा को कार खड़ी करने के बाद आग लगाकर धमाका करने का मामला सामने आया है। यह युवक कार की डिग्गी में गैस से भरे तीन छोटे सिलिंडर सहित कार को थाने में खड़ा कर भाग गया था। महज पांच मिनट बाद ही ज्वलनशील पदार्थ से आग लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते पुलिस मुलाजिमों ने आग पर काबू पा लिया, वरना सिलिंडरों तक गैस पहुंचने पर बड़ा धमाका हो सकता है। इस मामले के 36 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सीसीटीवी में आरोपी के कैद होने व कार के नंबर के आधार पर भी पुलिस थाने को दहलाने की साजिश रचने वाले तक नहीं पहुंच पाई है। एसटीएफ अंबाला सहित सीआईए 1-2 व थाने की टीमें जांच कर रही हैं।

बलदेव नगर थाने में तैनात पुलिस मुलाजिमों ने पहले तो कार में शार्ट सर्किट से आग लगी समझकर बुझा दिया। जब कार मालिक की तलाश की तो कुछ पता नहीं चला। संदिग्ध कार में आग की सूचना एसपी अंबाला को दी तो अफरा-तफरी मच गई। एसटीएफ सहित बम स्क्वायड टीम ने कार को पूरी तरह से खंगाला। थाने को दहलाने की आशंका के चलते बम निरोधक दस्ते से जांच के अलावा पुलिस ने मैकेनिक को बुलाने के बाद कार का हर पार्ट अलग कर बारीकी से जांचा। यहां तक कि विस्फोटक की तलाश में कार की सीटें तक फाड़ दी गईं व टायरों की भी हवा निकालकर देखा गया था। रात 12 बजे के बाद पुलिस ने कार को सिटी के मालखाना परिसर में रखवा दिया।

जिस थाने में कार को लगाई आग, उसकी फोर्स चला रही थी चेकिंग अभियान

हैरानी की बात यह है कि जिस बलदेव नगर थाने में खड़ी कार में आग लगाई गई थी, उस थाने के प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ एयरफोर्स स्टेशन से सटे धूलकोट में गणतंत्र दिवस को लेकर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस बीच भी पुलिस को पता नहीं था कि थाने को दहलाने की साजिश हुई है।

पंजाब का निकला कार का नंबर
आग बुझाने के बाद पुलिस ने जब मारुति 800 कार डीएल 3 सीएजैड 6651 की जांच की तो पता चला कि वह दिल्ली में खरीदी गई थी। पांच जगह बिकने के बाद वह पंजाब निवासी व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है। पुलिस की टीम जब कार मालिक तक पहुंची तो पता चला कि वह कार आगे से आगे दो जगह और बिक चुकी है। अभी तक आरसी ट्रांसफर नहीं हुई है।

कार नंबर व सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, उनके फोन पर किसी व्यक्ति द्वारा आग लगाने के बाद कोई वीडियो नहीं डाला गया था। शरारत या फिर थाने में धमाका करने के एंगल से भी जांच की जा रही है। – अजीत सिंह शेखावत, एसपी अंबाला

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई