Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में बढ़ा ठंड का जोर, फिर गिरा तापमान

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में एक बार फिर ठंड ने जोर पकड़ लिया है। राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में यह गिरावट देखने को मिल रही है।

बादल के हटते ही महाराष्ट्र में बढ़ी ठंड, पारा गिरकर 16 डिग्री पर पहुंचा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कई जिलों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। इसके साथ ही सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाने की संभावना जताई गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का यह असर बना रह सकता है। नागरिकों को गर्म कपड़े पहनने, सुबह-शाम बाहर निकलते समय सावधानी बरतने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई