हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पुलिस ने मॉडिफाइड और रैट्रो साइलेंसर लगे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया। इस दौरान तेज आवाज वाले साइलेंसर के साथ फर्राटा भर रहे एक बुलेट सवार को पुलिस ने दबोच लिया।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशों के अनुपालन में दिनांक 09 जनवरी 2026 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सलेमपुर तिराहा पर पुलिस टीम ने एक बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर UK 08 AN 1937) को रोका।
जांच के दौरान पाया गया कि बुलेट पर अवैध रूप से रैट्रो/मॉडिफाइड साइलेंसर लगाया गया था, जिससे तेज और असामान्य आवाज निकल रही थी। पुलिस को देखते ही वाहन चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक की पहचान विकास चौहान पुत्र किशन पाल, निवासी ग्राम सलेमपुर, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए ₹21,000 का भारी चालान किया और वाहन को सीज कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे आम नागरिकों को शोर-शराबे की परेशानी भी होती है। आगे भी ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी गैस प्लांट उपनिरीक्षक विकास रावत, कांस्टेबल संजय बलूनी और कांस्टेबल संजय रावत शामिल रहे।
👉 पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का अवैध संशोधन न करें और यातायात नियमों का पालन करें।