Chittorgarh: हफ्ता वसूली पर पुलिस की सख्ती, ठेले में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस; मंगवाई माफी

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

चित्तौड़गढ़ शहर में हफ्ता वसूली के लिए हाथ ठेले पर तोड़फोड़ और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना दो दिन पहले राजीव गांधी पार्क के पास हुई थी। पुलिस ने अपराधियों के मन से खौफ खत्म करने के उद्देश्य से उसी चौराहे पर आरोपियों का जुलूस भी निकाला, जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने मात्र 200 रुपये की रंगदारी के लिए एक हाथ ठेले को निशाना बनाया था।

चित्तौड़गढ़ में हफ्ता वसूली करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, ठेले  वाले से माफी मांगते दिखे आरोपी - The Khatak

पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ बृजेश सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व राजीव गांधी पार्क क्षेत्र में हाथ ठेला चलाने वाले शंकरलाल डांगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि मोहन, धनराज, उदयराम गुर्जर सहित नेनू, राहुल जायसवाल और 7-8 अन्य लोग लंबे समय से उसे धमकाकर हफ्ता वसूली कर रहे थे। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर कई बार उससे 200-200 रुपये की वसूली की थी।

मंगलवार रात आरोपियों ने प्रार्थी के चेतक पानी-पुड़ी के ठेले पर हमला कर दिया। आरोपियों ने ठेले में जमकर तोड़फोड़ की और सारा सामान सड़क पर बिखेर दिया। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर आरोपियों को नामजद किया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उदयलाल गुर्जर, दिनेश भील सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से गहन अनुसंधान में जुटी हुई है।

पुलिस उप अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि हमले के कुछ ही देर बाद उदयलाल गुर्जर को पकड़ लिया गया था, जबकि अन्य की तलाश लगातार जारी थी। अब तक उदयलाल गुर्जर के साथ घनश्याम गिरी, ईश्वर और दिनेश भील को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य नामजद आरोपियों, जिनमें मोहन गुर्जर भी शामिल है, की तलाश जारी है। पुलिस हमले में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के प्रयास भी कर रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई