मुंबई से उत्तर प्रदेश तक फैले एक बड़े सिम कार्ड साइबर फ्रॉड रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में 50 हजार रुपये के इनामी साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जो अब तक करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दे चुका था। आरोपी फर्जी दस्तावेजों के जरिए सैकड़ों सिम कार्ड एक्टिवेट कर साइबर ठगी करता था।

जांच में सामने आया है कि आरोपी इन सिम कार्ड्स का इस्तेमाल फर्जी कॉल, फर्जी बैंक लिंक, KYC अपडेट के नाम पर मैसेज और OTP फ्रॉड के लिए करता था। ठगी की रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर तुरंत निकाल लिया जाता था, जिससे ट्रेस करना मुश्किल हो जाए। इस नेटवर्क में कई अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से फरार था और मुंबई समेत कई शहरों में साइबर ठगी के मामलों में वांछित था। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस रैकेट से जुड़े कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अनजान कॉल, लिंक और KYC अपडेट के नाम पर आने वाले मैसेज से सतर्क रहें।