निवेश के नाम पर ठगी और लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने मोटे मुनाफे का लालच देकर एक कारोबारी को मीटिंग के बहाने बुलाया। शुरुआत में बातचीत सामान्य रही, लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपियों ने कारोबारी को बंधक बना लिया।

आरोप है कि बदमाशों ने कारोबारी को डराकर और धमकाकर उससे 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और कीमती सामान लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित कारोबारी ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले से कारोबारी की आर्थिक स्थिति और गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। यह मामला एक बार फिर निवेश के नाम पर होने वाली ठगी के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करता है।