
करनाल। जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से निरंतर विशेष जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला पुलिस की नशा मुक्त अभियान टीम की ओर से निगदू में डोर-टू-डोर जाकर ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने ग्रामीणों को नशे के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी तथा युवाओं से नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर नशा मुक्त अभियान टीम के इंचार्ज उप निरीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा कि नशा व्यक्ति के शरीर, परिवार और समाज तीनों का सबसे बड़ा शत्रु है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि गांव में कहीं भी नशा बेचने या सेवन करने से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना एमएएनएएस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1933 या नजदीकी पुलिस थाना को दें। संवाद