Ambala News: उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी शुरू

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

 

AMBALA CITY अंबाला शहर Ambala Haryana Ambala Jila Ambala Ki Videoअंबाला। उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार एसडी कॉलेज के मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। तैयारियों को लेकर वीरवार को एसडीएम विनेश कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली और जिम्मेदारियां सौंपी। एसडीएम ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व के आयोजन में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने बताया कि समारोह की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को होगी। बैठक में एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस, जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल और नगर परिषद को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पुलिस को यातायात व सुरक्षा और रोडवेज को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों के लिए बसों का प्रबंध करने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि समारोह भव्य हो। इस मौके पर तहसीलदार प्रियंका, डीएसपी रमेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई