महाराष्ट्र के नासिक जिले में पेठ हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार से आ रही दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उनमें सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार तेज गति में सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों की मदद में जुट गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग की मदद से कारों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद पेठ हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सड़क को साफ कराया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने को हादसे की वजह माना जा रहा है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर हाइवे पर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।