‘मुंबई का ट्रैफिक दिल्ली से बेहतर, कोई लेन नहीं तोड़ता’, ट्रैफिक जाम पर बोले मुख्यमंत्री फडणवीस

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुंबई में ट्रैफिक जाम को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुंबई का ट्रैफिक दिल्ली की तुलना में बेहतर है और यहां वाहन चालक आमतौर पर लेन तोड़कर वाहन नहीं चलाते।

CM फडणवीस का बड़ा प्लान: मुंबई में बनेगा 'पाताल लोक' जानिए कैसे 2032 तक ट्रैफिक  जाम होगा खत्म? - The CSR Journal

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंबई देश के सबसे व्यस्त महानगरों में शामिल है, जहां रोजाना लाखों वाहन सड़कों पर चलते हैं। इसके बावजूद यहां ट्रैफिक अनुशासन काफी हद तक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मुंबई के लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने की कोशिश करते हैं।

हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। उन्होंने इसके लिए मेट्रो निर्माण कार्य, सड़क विस्तार और बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं को जिम्मेदार बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोगों ने इसे मुंबई की ट्रैफिक संस्कृति की सराहना बताया, जबकि कुछ ने जमीनी हालात का हवाला देते हुए सवाल भी उठाए हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई