अरेस्ट न करने के नाम पर मांगे 20 हजार… ACB ने पुलिस अफसर को रंगे हाथों पकड़ा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पुलिस अफसर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी पुलिस अफसर ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार न करने के बदले उससे रिश्वत की मांग की थी।

अरेस्ट न करने के नाम पर मांगे 20 हजार... फिर ACB ने पुलिस अफसर को रंगे  हाथों पकड़ा - thane cop arrested 20000 rupees bribe lcla - AajTak

पीड़ित ने इसकी शिकायत ACB से की, जिसके बाद टीम ने पूरी योजना के तहत जाल बिछाया। तय रकम लेते ही ACB की टीम ने पुलिस अफसर को मौके पर पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि विभाग में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि कानून के रखवाले ही अगर कानून तोड़ने लगें, तो सिस्टम पर सवाल उठना लाज़मी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई