एक बेहद चौंकाने वाला और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक युवक की हरकतों से परेशान होकर उसके मां-बाप ने ही उसे जंजीर से बांधकर रखने का फैसला किया। आरोप है कि युवक मोहल्ले के बच्चों के साथ शैतानी और बदसलूकी करता था, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक की हरकतों को लेकर कई बार शिकायत की गई थी। परिजनों ने भी उसे समझाने और सुधारने की कोशिश की, लेकिन उसकी आदतों में कोई बदलाव नहीं आया। हालात इतने बिगड़ गए कि माता-पिता को डर था कि कहीं किसी बड़े हादसे की नौबत न आ जाए। इसी डर के चलते उन्होंने यह कठोर कदम उठाया।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि कानून हाथ में लेना सही नहीं है, लेकिन साथ ही युवक की मानसिक स्थिति और पारिवारिक हालात को भी ध्यान में रखा जा रहा है। इस घटना ने समाज में मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।