लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार, एएसआई संदीप लाठर की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कई मंत्रियों के साथ अनौपचारिक बैठक भी की। इस दौरान उन्हें मंत्रियों के साथ उनके विभागों की योजनाओं व उनके विभाग से जुड़े संकल्पों पर भी चर्चा की।

Haryana Cabinet meeting today chandigarh cm nayab saini

नए साल के पहले दिन हरियाणा कैबिनेट की बैठक सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई। हरियाणा कैबिनेट ने एएसआई संदीप लाठर की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। उन्हें कैंपस स्कूल महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में पीजीटी गणित ग्रुप बी के पद पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।

कैबिनेट के बाद सीएम नायब सैनी ने पत्रकारवार्ता में प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीएम ने बताया कि कैबिनेट में आज छह एजेंडे थे। सभी को मंजूरी दी गई है। पंचकूला में गऊशाला के लिए भूमि पट्टे को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। बरवाला के रतेवाली गांव में कामधेनु गौ सेवा समिति को 4 एकड़ जमीन देने की मंजूरी दी गई है।

परिवहन विभाग में 2002 में कॉन्ट्रेक्ट पर जो ड्राइवर थे उन्हें तमाम वित्तीय लाभ देने का फैसला लिया गया है। इन ड्राइवर को शुरुआती तारीख से नियमित मानकर सभी लाभ दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि  कच्ची कॉलोनी में जमीन ट्रांसफर करके गलत तरीके से जो रजिस्ट्री करवाई जा रही थी, वो अब नही होगी।

लाडो लक्ष्मी योजना में विस्तार

राज्य सरकार द्वारा बहनों बेटियों के लिए शुरू की गई दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार किया गया है। वर्तमान में जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम है उन परिवारों की महिलाओं को 2100 रुपये का लाभ दिया जा रहा है। अब 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लेकर आने वाले बच्चों की माताओं को भी योजना का लाभ मिलेगा।

निपुण योजना के तहत ग्रेडेशन वाली महिलाएं,बच्चों में कुपोषण या एनीमिया को रोकने वाली महिलाओं (180000 तक की वार्षिक आय वाली) के लिए भी पहल की गई है। कोई बच्चा जो कुपोषित या एनीमिया ग्रस्त था वह पोषित और स्वस्थ होकर ग्रीन जोन में आ जाता है तो ऐसी माताओं को भी योजना का लाभ मिलेगा।

वर्तमान में जो 2100 रुपये की राशि बहन बेटियों के खातों में जा रही हैं उसमें से 1100 रुपये सीधे महिलाओं को मिलेंगे और 1000 रुपये सरकार रिकरिंग डिपॉजिट या फिक्स्ड डिपॉजिट करवाएगी। सीएम ने बताया कि अब तक 10 लाख 255 महिलाओं ने योजना के लिए आवेदन किया, जिसमें में 8 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है।

सीएम ने कहा कि 2014 में हमें जब सेवा करने का अवसर मिला तो लिंगानुपात 871 था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की । हरियाणा सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिशा में ठोस कदम  उठाए जा रहे हैं। लिंगानुपात आज तक के सर्वाधिक आंकड़े 2025 में 923 तक पहुंच गया है। 2025 में तीन गुना बढ़कर कुल मिलाकर 154 पीएनटी तथा गर्भपात संबंधित रेड की गई जिसके तहत 41 केमिस्ट शॉप तथा 395 गर्भपात केंद्र बंद करवाए गए। वर्ष 2025 में एमटीपी एक्ट के तहत 114 FIR की गई व 83 चार्जशीट कोर्ट में दायर की गई।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई