Amritsar: डाकघर में पंजाबी न बोलने वाले कर्मचारी का ट्रांसफर, वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया एक्शन

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

अमृतसर डाकघर में ज्यादातर मुलाजिम दूसरे राज्यों से आकर काम करते हैं, उनकी सिलेक्शन हिंदी और इंग्लिश का टेस्ट देने के बाद होती है। विशाल सिंह दिल्ली का रहने वाला है और पिछले चार साल से अमृतसर के डाकघर में काम कर रहा है।

Amritsar Post office employee transferred for not speaking Punjabi action taken after viral video

अमृतसर के रियाल्टो चौक डाकघर में पोस्ट असिस्टेंट के पंजाबी न बोलने का एक वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद अमृतसर डाक मंडल के अधीक्षक प्रवीण प्रसून ने पोस्ट असिस्टेंट विशाल सिंह को दूसरे विभाग में शिफ्ट कर दिया है।

उन्होंने बताया कि अमृतसर डाकघर में ज्यादातर मुलाजिम दूसरे राज्यों से आकर काम करते हैं, उनकी सिलेक्शन हिंदी और इंग्लिश का टेस्ट देने के बाद होती है। विशाल सिंह दिल्ली का रहने वाला है और पिछले चार साल से अमृतसर के डाकघर में काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इस तरह सरकारी मुलाजिम की वीडियो वायरल करना गलत है, सीसीटीवी कैमरों को चेक कर उस व्यक्ति की पहचान की जा रही है, जिसने वीडियो बनाया। अधीक्षक प्रवीण प्रसून  ने कहा कि फिलहाल मामला उनके ध्यान में आ गया है, दोबारा ऐसा न हो इसलिए डाकघर के स्टॉफ को पंजाबी पढ़ने और बोलने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई