अमृतसर डाकघर में ज्यादातर मुलाजिम दूसरे राज्यों से आकर काम करते हैं, उनकी सिलेक्शन हिंदी और इंग्लिश का टेस्ट देने के बाद होती है। विशाल सिंह दिल्ली का रहने वाला है और पिछले चार साल से अमृतसर के डाकघर में काम कर रहा है।

अमृतसर के रियाल्टो चौक डाकघर में पोस्ट असिस्टेंट के पंजाबी न बोलने का एक वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद अमृतसर डाक मंडल के अधीक्षक प्रवीण प्रसून ने पोस्ट असिस्टेंट विशाल सिंह को दूसरे विभाग में शिफ्ट कर दिया है।
उन्होंने बताया कि अमृतसर डाकघर में ज्यादातर मुलाजिम दूसरे राज्यों से आकर काम करते हैं, उनकी सिलेक्शन हिंदी और इंग्लिश का टेस्ट देने के बाद होती है। विशाल सिंह दिल्ली का रहने वाला है और पिछले चार साल से अमृतसर के डाकघर में काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह सरकारी मुलाजिम की वीडियो वायरल करना गलत है, सीसीटीवी कैमरों को चेक कर उस व्यक्ति की पहचान की जा रही है, जिसने वीडियो बनाया। अधीक्षक प्रवीण प्रसून ने कहा कि फिलहाल मामला उनके ध्यान में आ गया है, दोबारा ऐसा न हो इसलिए डाकघर के स्टॉफ को पंजाबी पढ़ने और बोलने की ट्रेनिंग दी जाएगी।