मोगा पुलिस को सफलता: फरीदकोट हाईवे से लूटी गई टाटा एसीई गाड़ी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

मोगा पीसीआर इंचार्ज खेम चंद पराशर ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि टाटा एसीई (नंबर PB 05 AR 0281) को चार लुटेरों ने हथियार दिखाकर लूट लिया है और वे मोगा की ओर जा रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

पढ़ें 31 दिसंबर के मुख्य और ताजा समाचार - लाइव ब्रेकिंग न्यूज - Latest And  Breaking News Today In Hindi Live 31 December 2025 - Amar Ujala Hindi News  Live

फरीदकोट के हाईवे से हथियारों की नोक पर गाजर से भरी एक टाटा एसीई गाड़ी लूटकर फरार हो रहे चार बदमाशों को मोगा पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर दबोच लिया। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, घने कोहरे का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने फरीदकोट के पास हाईवे पर टाटा एसीई गाड़ी को रोका। चालक को तेजधार हथियार दिखाकर मारपीट की और वाहन लेकर फरार हो गए। फरीदकोट कंट्रोल रूम ने तुरंत इसकी सूचना मोगा पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मोगा पीसीआर इंचार्ज खेम चंद पराशर अपनी टीम के साथ अलर्ट हो गए। कोटकपूरा रोड पर नाकाबंदी की गई। पुलिस नाके को देखकर आरोपी घबरा गए और नाका तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाजरों से भरा वाहन सड़क किनारे एक खंभे से टकरा गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से दो आरोपियों को काबू कर लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।

टाटा एसीई चालक सुरिंदर सिंह ने बताया कि वह मंगलवार रात सुल्तानपुर लोधी से गाजर लोड कर फरीदकोट जा रहे थे। रास्ते में फिरोजपुर के मक्कू के पास एक गाड़ी पीछे लग गई। धुंध अधिक होने के कारण उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन फरीदकोट के पास पहुंचते ही बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर हथियार दिखाए, मारपीट की और वाहन लेकर फरार हो गए। उन्होंने तुरंत फरीदकोट पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मोगा पुलिस की मदद से गाड़ी बरामद कर ली गई।

मोगा पीसीआर इंचार्ज खेम चंद पराशर ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि टाटा एसीई (नंबर PB 05 AR 0281) को चार लुटेरों ने हथियार दिखाकर लूट लिया है और वे मोगा की ओर जा रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मौके से गुरबख्श सिंह निवासी फिरोजपुर और गुरमीत सिंह निवासी सिधवां बेट को गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपियों में एक अमृतसर और दूसरा मक्कू का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई