31 दिसंबर की रात से सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे होटल और ऑर्केस्ट्रा बार, राज्य सरकार का फैसला

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

नए साल के जश्न को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के आदेश के अनुसार 31 दिसंबर की रात से लेकर 1 जनवरी की सुबह 5 बजे तक होटल और ऑर्केस्ट्रा बार खुले रहेंगे। इस फैसले से न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान लोगों को राहत मिलेगी और नाइट लाइफ से जुड़े कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।नए साल की रात जश्न होगा लंबा, महाराष्ट्र में होटल-बार को सुबह 5 बजे तक खुलने  की इजाजत | Today News

हालांकि सरकार ने साफ किया है कि इस दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर सख्ती बरती जाएगी। होटल और बार संचालकों को तय नियमों का पालन करना होगा, वहीं पुलिस और प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दिए गए हैं। शोर-शराबे, शराब पीकर वाहन चलाने और किसी भी तरह की अव्यवस्था पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सरकार के इस फैसले को पर्यटन, होटल और मनोरंजन उद्योग के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि जश्न के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा और शांति बनाए रखना भी प्राथमिकता होगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई