Maharashtra: अश्लील मांगों से तंग आकर नर्स ने की सुसाइड की कोशिश, सीनियर डॉक्टर पर लगे घिनौने आरोप

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नर्स ने अपने ही सीनियर डॉक्टर की कथित अश्लील हरकतों और दबाव से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की। पीड़िता ने बयान में बताया कि डॉक्टर लंबे समय से अनुचित मैसेज और घिनौनी मांगें कर रहा था। मानसिक उत्पीड़न बढ़ने पर नर्स ने यह खौफनाक कदम उठाया।Maharashtra Doctor Suicide: महिला डॉक्टर के सुसाइड मामले में पुलिस अधिकारी  समेत इंजीनियर गिरफ्तार, परिजनों ने की फांसी की मांग | Moneycontrol Hindi

घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। पीड़िता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। नर्स ने पुलिस को अपने व्हाट्सऐप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग जैसे प्राथमिक सबूत भी सौंपे हैं, जिनके आधार पर जांच शुरू की गई है।

पुलिस ने सीनियर डॉक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धमकी और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में FIR दर्ज कर ली है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम अस्पताल के कर्मचारियों और पीड़िता के सहयोगियों के बयान भी दर्ज कर रही है।

अस्पताल प्रशासन ने भी डॉक्टर को फिलहाल ड्यूटी से निलंबित कर दिया है और आंतरिक जांच कमेटी गठित की है।

यह घटना मेडिकल सेक्टर में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करती है और सिस्टम में मौजूद खामियों को उजागर करती है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj