Akhilesh Yadav: संसद में चुनाव सुधार पर बोले अखिलेश- SIR के बहाने NRC की ताक में सरकार; ईवीएम हटाकर बैलेट लाएं

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Akhilesh Yadav: संसद में चुनाव सुधार पर बोले अखिलेश- SIR के बहाने NRC की ताक में सरकार; ईवीएम हटाकर बैलेट लाएं

मुंह से स्वदेशी, मन से विदेशी है BJP...', अखिलेश यादव ने स्वदेशी, GST और  टैरिफ पर सरकार को घेरा - Akhilesh Yadav attacks the government on issues  like Swadeshi GST and tariff

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि “चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर कई सवाल उठ रहे हैं।”

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “अभी तक राज्य में चल रहे SIR प्रोसेस के दौरान 10 BLOs की जान जा चुकी है। हम मांग करते हैं कि मरने वाले BLOs के परिवारों को एक करोड़ रुपये की एक्स-ग्रेसिया रकम दी जाए और मरने वाले के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।”

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई