एमएनआईटी कैंपस में तेंदुआ घुस जाने से परिसर में हड़कंप मच गया। ये तेंदुआ कैंपस के वीएलटीसी भवन में छुपकर बैठा था। बाद में वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

जयपुर में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के परिसर में एक तेंदुआ घुस आया। अचानक तेंदुए को देख छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। प्रशासन ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार तेंदुआ एमएनआईटी कैंपस के वीएलटीसी भवन में घुस गया था और घंटों तक वहीं छिपा रहा। जैसे ही यह खबर कैंपस में फैली, छात्रों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने पूरे परिसर को चारों ओर से घेर लिया और ट्रैंक्विलाइजर गन की मदद से तेंदुए को सुरक्षित बेहोश कर रेस्क्यू किया।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब एमएनआईटी परिसर में तेंदुआ देखा गया हो। चार महीने पहले अगस्त में भी जयपुर के गोपालपुरा पुलिया के पास एक तेंदुआ देखा गया था, जो अपनी मां से बिछड़ गया था। बाद में वह अपनी मां के पास लौट गया था। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एमएनआईटी परिसर के आसपास पूजा नाम की एक मादा तेंदुआ पहले से रहती है और यह नया तेंदुआ संभवतः उसी की संतान है। फिलहाल तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़े जाने की तैयारी की जा रही है, जबकि परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की पुनरावृत्ति न हो।