भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में वनडे में आखिरी बार टॉस जीती थी। केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में इस तिलिस्म को तोड़ा और आखिरकार टीम टॉस जीतने में सफल रही।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 21वें वनडे में जाकर टॉस जीता है। भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे में लगातार 20 टॉस गंवाए थे और टीम 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल से लगातार टॉस गंवा रही थी।
भारत ने प्लेइंग-11 में किया एक बदलाव
टॉस जीतना भारत के लिए कितना अहम था इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि केएल राहुल भी अपनी खुशी नहीं रोक सके। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और वाशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को एकादश में जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने भी दो बदलाव किए हैं और रिक्लेटन तथा बार्टमैन की वापसी हुई है। तेम्बा बावुमा ने बताया कि डि जॉर्जी और नांद्रे बर्गर कुछ सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं।
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।दक्षिण अफ्रीका: रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रिट्जके, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटेनिल बार्टमैन।