Ujjain News: दोस्त की शादी से लौट रहे युवकों की कार को आयशर ने मारी टक्कर, दर्दनाक सड़क हादसे में दोनों की मौत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उज्जैन। देवास रोड पर शुक्रवार–शनिवार की दरमियानी रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों नरवर में अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी मताना गांव के पास उनकी गाड़ी सामने से आ रहे आयशर वाहन से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।Car broke the railway crossing and collided with the divider, woman died |  उज्जैन में क्रासिंग तोड़कर डिवाइडर से टकराई कार,महिला की मौत: रेलवे फाटक  खुलने का इंतजार कर रहे थे, पीछे से आई कार ने मारी जोरदार टक्कर, पांच घायल - Ujjain  News | Dainik Bhaskar

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना देर रात करीब 3:30 बजे हुई। स्कॉर्पियो में सवार विशाल भुवनसिंह (निवासी ग्राम तोड़ी, जिला राजगढ़) और संदीप सजनसिंह पटेल (निवासी ग्राम असलाना, तहसील बड़नगर) शादी समारोह से उज्जैन लौट रहे थे। मताना गांव के फोरलेन कट के पास उनकी कार अनियंत्रित हुई और सामने से आ रहे तेज रफ्तार आयशर वाहन से सीधी भिड़ंत हो गई।

टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस और हाईवे एम्बुलेंस को सूचना दी। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के परिवार में पसरा मातम

संदीप पटेल अपने गांव में पैतृक खेती करते थे। उनके परिवार में पिता, एक छोटा भाई, पत्नी और एक नन्ही बच्ची है।
वहीं विशाल सिंह मूल रूप से राजगढ़ जिले के ग्राम तोड़ी के रहने वाले थे और उज्जैन में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। वह विक्रम विश्वविद्यालय से एमबीए फाइनल ईयर के छात्र थे। परिवारजन 12 जनवरी को उनकी शादी की तैयारी में जुटे थे, लेकिन दुर्घटना की खबर ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया।

पुलिस जांच जारी

हादसे के बाद पुलिस ने आयशर वाहन और स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन संचालन को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई