IND vs SA: केएल राहुल भाग्यशाली या मुरली कार्तिक? भारत ने 20 वनडे बाद जीता टॉस; देखें मजेदार वीडियो

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में वनडे में आखिरी बार टॉस जीती थी। केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में इस तिलिस्म को तोड़ा और आखिरकार टीम टॉस जीतने में सफल रही।

IND vs SA ODI Live Score: India vs South Africa Toss ACA-VDCA Stadium

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 21वें वनडे में जाकर टॉस जीता है। भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे में लगातार 20 टॉस गंवाए थे और टीम 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल से लगातार टॉस गंवा रही थी।

भारत ने प्लेइंग-11 में किया एक बदलाव
टॉस जीतना भारत के लिए कितना अहम था इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि केएल राहुल भी अपनी खुशी नहीं रोक सके। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और वाशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को एकादश में जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने भी दो बदलाव किए हैं और रिक्लेटन तथा बार्टमैन की वापसी हुई है। तेम्बा बावुमा ने बताया कि डि जॉर्जी और नांद्रे बर्गर कुछ सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं।

टॉस के दौरान कमेंट्री मुरली कार्तिक कर रहे थे। राहुल ने जैसे ही टॉस जीता तो मुरली कार्तिक ने उनसे कहा कि जब आखिरी बार भारत ने टॉस जीता था उस वक्त शुभमन गिल के साथ मैं ही था और आज भी जब आपने टॉस जीता तो मैं कमेंट्री कर रहा हूं। इस पर दोनों हंसने लगे। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान गिल ने टॉस जीता था और कार्तिक उसी का उदाहरण दे रहे थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।दक्षिण अफ्रीका: रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रिट्जके, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटेनिल बार्टमैन।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई