अमृतसर में अनोखी चोरी: चाय पी रहा था युवक, पास में रखा पर्स हुआ गायब; सीसीटीवी फुटेज देख हैरान हैं सभी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अमृतसर से एक बिल्कुल अजीब लेकिन दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है। लॉरेंस रोड पर स्थित एक चाय की दुकान के बाहर रोज की तरह चाय पीने आए एक युवक का पर्स किसी चोर ने नहीं, बल्कि एक आवारा कुत्ते ने उड़ा लिया। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रही है, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पंजाब में 'रॉबिन हुड' डॉग का कारनामा: चाय पी रहे युवक का पर्स लेकर भागा  कुत्ता; 5 हजार कैश लेकर हुआ रफूचक्कर, पुलिस तलाश में जुटी - PLN - PUNJAB  LIVE NEWS

चाय पीते समय अचानक उठा ले गया पर्स

पीड़ित युवक ने बताया कि वह दुकान पर बैठकर चाय पी रहा था। उसने अपना पर्स बेंच पर रखा और मोबाइल पर बातचीत में व्यस्त हो गया। तभी अचानक एक कुत्ता वहां आया और पर्स को अपने मुंह में पकड़कर तेज़ी से सड़क की ओर भाग निकला। युवक ने पीछा भी किया, मगर कुत्ता कुछ ही सेकंड में नजरों से गायब हो गया।

जरूरी दस्तावेज भी थे पर्स में

पर्स में डेबिट–क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ नकदी भी मौजूद थी। फुटेज में साफ नजर आता है कि कुत्ता चुपके से पर्स उठाता है और फटाफट सड़क की तरफ भाग जाता है।

पर्स की तलाश के लिए पुलिस भी जुटी

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में तलाशी शुरू कर दी। पुलिस का मानना है कि कुत्ता पर्स को कहीं पास के किसी कोने में, झाड़ियों में या खाली जगह पर फेंक सकता है। इसलिए इलाके की बारीकी से छानबीन की जा रही है।

स्थानीय लोग भी इस खोज में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी—एक कुत्ते द्वारा “चोरी” किए गए पर्स का मामला पूरे इलाके में चर्चा बना हुआ है।

पुलिस अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि पर्स और उसके दस्तावेज जल्द बरामद कर लिए जाएंगे और खोज अभियान जारी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई