ग्वालियर देहात के घाटीगांव क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां दतिया पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात 34 वर्षीय आरक्षक पर अपने ही दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। घटना शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है।
पीड़िता अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती है। उस समय उसका पति बाजार गया हुआ था। इसी बीच आरोपी मधुराज जाटव घर पहुंचा। पहचान होने के कारण महिला ने उसे अंदर बैठाया, लेकिन कुछ देर बाद आरोपी ने अचानक महिला का हाथ पकड़ लिया और जबरन कमरे में खींचकर दरवाजा बंद कर दिया।
महिला ने शोर मचाकर सहायता के लिए पुकारा। चीख-पुकार सुनकर पति मौके पर पहुंचा, लेकिन उसे देखते ही आरोपी धक्का देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।
पीड़िता और उसके पति ने तुरंत घाटीगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की और छापेमारी के दौरान आरोपी को हाईवे से गिरफ्तार कर लिया।
एसडीओपी शेखर दुबे के अनुसार, आरोपी आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।