रोहतक में हादसा: हाइवे की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, बेटी दीक्षा को दवाई दिलवाने रोहतक आ रहा था जगदीश

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

रोहतक, 6 दिसंबर — किलोई-पोलंगी रोड पर शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें सोनीपत जिले के फरमाणा गांव निवासी जगदीश और उनकी 14 वर्षीय बेटी दीक्षा की जान चली गई। वे रोहतक दवाई दिलवाने जा रहे थे, जब उनकी बाइक को एक तेज़ रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी।सड़क हादसे में पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कैंटर  ने कुचला - Alwar Father and two year old daughter death in accident  speeding vehicle hits bike during overtake

पुलिस जांच में सामने आया है कि हाईवा भालौठ के पास स्थित मिक्सर प्लांट से निकला था। रास्ते में बाइक को टक्कर लगने से उसका संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े। हाईवा के पिछले टायरों के नीचे आने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शवों की हालत इतनी भयावह थी कि दूर तक मांस के टुकड़े बिखरे पड़े थे।

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब पौने आठ बजे हादसे की सूचना मिली। पीएसआई गौरव के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान जेब में मिले मोबाइल व दस्तावेजों से की गई। सूचना मिलते ही परिजन रोहतक पहुंचे और शवों की शिनाख्त की।

फिलहाल सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है और हाईवा चालक की तलाश जारी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई