Andre Russell on Retirement from IPL: आंद्रे रसेल ने तोड़ी चुप्पी, अचानक आईपीएल से संन्यास की असली वजह बताई

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Andre Russell on Retirement: आंद्रे रसेल ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। उनके इस फैसले के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें टीम के कोचिंग स्टाफ में जगह दी और पावर कोच नियुक्त किया। अब वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ने अपने फैसले की वजह का खुलासा किया है। 

Andre Russell IPL Retirement surprised everyone will be seen with this team  in a new role Andre Russell IPL Retirement: आंद्रे रसेल ने IPL से रिटायरमेंट  का ऐलान कर चौंकाया, नए रोल

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल से अचानक लिए गए संन्यास के फैसले पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया था। रसेल को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टीम से रिलीज कर दिया था और माना जा रहा था कि नीलामी में उन पर बड़ी बोली लग सकती है, लेकिन इस स्टार ऑलराउंडर ने टूर्नामेंट को अलविदा कह दिया। आईपीएल के आगामी सत्र के लिए मिनी नीलामी अबु धाबी में 16 दिसंबर को होगी।

11 साल तक रहे केकेआर का हिस्सा
11 संस्करणों तक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने वाले रसेल के फैसले से प्रशंसक हैरान थे, क्योंकि उम्मीद थी कि केकेआर या कोई और टीम उन्हें नीलामी में जरूर लेगी। हालांकि, अब वह केकेआर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे और उन्हें पावर कोच नियुक्त किया गया है। रसेल ने बताया कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया था। लगातार मैच, यात्रा, ट्रेनिंग और रिकवरी की प्रक्रिया उनके शरीर पर भारी पड़ रही थी।
क्यों लिया आईपीएल से संन्यास?
उन्होंने क्रिकबज से कहा, आईपीएल जैसे बड़े लीग में एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और साथ में जिम, सभी चीजों को बैलेंस करना मुश्किल होता है। आप हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं, और यही दबाव काफी बढ़ जाता है।’

इस दौरान रसेल ने साफ कहा कि वह कभी सिर्फ एक बल्लेबाज बनकर खेलने के बारे में सोच ही नहीं सकते। उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी एक-दूसरे को पूरा करती हैं। अगर मैं अच्छी गेंदबाजी करता हूं, तो मेरी बल्लेबाजी अपने आप बेहतर होती है। सिर्फ बल्लेबाज बनकर खेलना मैं सोच भी नहीं सकता।’

अन्य लीग में खेलते रहेंगे रसेल
रसेल ने आईपीएल से संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मैं आईपीएल से संन्यास ले रहा हूं। आईपीएल की यात्रा शानदार रही, 12 वर्षों की यादें और केकेआर परिवार से काफी प्यार मिला। मैं दुनिया की अन्य लीग में अभी भी छक्के लगाऊंगा और विकेट लूंगा। सबसे अच्छी बात यह है कि मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं। आप मुझे नई भूमिका में देखेंगे। केकेआर के सहायक स्टाफ के तौर पर 2026 में पावर कोच। नया अध्याय, लेकिन वही ऊर्जा, हमेशा नाइट का हिस्सा।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई